गुड न्यूज: खुले बद्रीनाथ धाम के कपाट, भारी संख्या में उमड़े श्रद्धालु। हेलिकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा

उत्तराखण्ड का एक और धाम बदरी नाथ भी आज खुल गया। काफी दिनों से हो रही बर्फबारी और कड़ाके की ठंड के बीच बदरीनाथ धाम के कपाट भक्तो के लिए खुल गए हैं। आज गुरुवार सुबह वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ 7 बजकर 10 मिनट पर बदरीनाथ धाम के कपाट खोल दिए गए हैं  कपाट खुलने के इस पावन मौके पर अखंड ज्योति के दर्शन करने के लिए सैकड़ों श्रद्धालु धाम पहुंचे और यात्रा पड़ावों पर खुशी और उत्साह देखने को मिला।

जैसे ही भगवान के कपाट खुले तुरंत उसी समय हेलीकॉप्टर से फूलो की बारिश हो गई।साथ ही सैना की बैंड की मधुर धुन ओर यात्री झूमने लगे।बता दे की 20 हजार तीर्थ यात्री धाम में दर्शन करने पहुंचे।और भगवान का दरबार 25 कुंटल फूलों से सजाया गया है। जहां पर  कपाटोद्घाटन के लिए टिहरी राजा के प्रतिनिधि के रूप में माधव प्रसाद नौटियाल भी धाम में मौजूद रहे।

भगवान के दर्शन करने के लिए यात्रियों में भारी उत्साह और उमंग देखने को मिल रही है।

वहीं बदरीनाथ यात्रा को लेकर तीर्थयात्रियों में भी उत्साह और उल्लास का माहौल है। वही पर यात्रियों तथा स्थानीय लोगो के करीब 400 वाहन पहुंच गए हैं। 

वहीं दूसरी तरफ लामबगड़ से आगे अलकनंदा नदी पर जगह-जगह भारी बर्फ के पहाड़ पसरे पड़े हैं। रड़ांग बैंड के पास हाईवे किनारे पर भी बर्फ हैं जिससे इस बार यात्रियों को भगवान बदरीविशाल के दर्शन के साथ नजदीक से बर्फ देखने का भी मौका मिलेगा।वर्ष 2013 की आपदा में बह चुके लामबगड़ बाजार में भी दुकानें खुलने लगी हैं।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!