दुःखद : पांच दिन बाद मिला मासूम का शव। परिवार में मचा कोहराम ..

रिपोर्ट मो अलीम

स्थान हल्द्वानी

बीते 31 जुलाई को बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर के पास शनि बाजार नाले में बहे बच्चे का आज शव मिल गया है बच्चे का शव 5 दिन बाद घटनास्थल से करीब 8 किलोमीटर दूर लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के सूखी भगवानपुर गांव के पास नहर में मिला है।

वहीं पुलिस ने मासूम के शव को कब्जे में लेकर बताया कि बदबू आने पर शव पड़े होने की जानकारी लोगों को मिली थी।

ज्ञात हो कि बीती 31 जुलाई को इंदिरा नगर का रिजवान (उम्र 8 वर्ष) घर से कुछ दूरी पर सामान लेने दुकान पर गया था तभी वो बारिश के चलते उफान पर आई नाले में बह गया,जिसके बाद उसकी खोजबीन शुरू की गई । बनभूलपुरा थाना पुलिस, स्थानीय प्रशासन, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम खोजबीन में जुटी हुई थी, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया।

वहीं आज यानी रविवार को रिजवान का शव मिल गया है बताया जा रहा है कि इसका पता लोगों को भगवानपुर गांव के पास नहर से बदबू आने पर चला,जिसके बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी।

उधर सूचना मिलते ही जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया।

उप जिलाधिकारी परितोष वर्मा ने बताया कि बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही आपदा मद से नियमानुसार परिवार को मुआवजा देने की प्रक्रिया की जाएगी ।

फिलहाल एसडीएम परितोष वर्मा, तहसीलदार सचिन कुमार, थाना प्रभारी नीरज भाकुनी समेत तमाम अधिकारी मौके पर मौजूद हैं उधर रिजवान के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts