हलद्वानी निवासी एक व्यक्ति ने कोटद्वार रेलवे स्टेशन के सामने अपना गला रेतकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। पटरी के किनारे घायल व्यक्ति को पुलिस द्वारा तुरंत कोटद्वार चिकित्साल्या पहुँचाया गया l
बताया जा रहा है कि इस व्यक्ति का नाम तारा दत्त है जिसकी उम्र 50 वर्ष है, जो की हल्द्वानी कुसुमखेड़ा का निवासी हैं l तारा दत्त ने बताया की वो हल्द्वानी में ट्रेडिंग का कारोबार करता था l लेकिन कोरोना में लगे लॉकडाउन के बाद इसका करीब 70 लाख रुपए बाजार में फंस गए और अपनी जमा पूंजी व रिश्तेदारों से उधार लेकर सारा पैसा अपने व्यापार में लगा दिया l ऐसे में अब इसे कई आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। सब जगह से परेशान होकर तारा दत्त कई बार प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राज्य रक्षा मंत्री अजय भट्ट सहित प्रदेश के अन्य कई मंत्रियो से मदद माँग चुका था लेकिन अभी तक किसी से किसी भी प्रकार की मदद नहीं मिली l
वह दो दिन पूर्व उत्तराखंड की विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण से मदद की गुहार लगाने पहुंचा था।
कार्यालय के चक्कर काटने के बाद उसे मालूम चला कि विधानसभा अध्यक्ष कोटद्वार में मौजूद नहीं हैं। जिसके बाद उसने मदद का पत्र विधानसभा अध्यक्ष के पीआरओ को दिया l
जब उसे कुछ समझ नहीं आया तो वो रेलवे की पटरी पर आत्महत्या करने के लिए उतर गया l कुछ समय इंतज़ार करने के बाद जब ट्रेन नहीं आई तो उसने ब्लेड से अपना गला रेत दिया। घायल तारा दत्त का चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है l