धरना स्थल से आज दिनांक 21 सितंबर 2024 की प्रेस विज्ञप्ति
आज 21 सितंबर 2024 को किसान मकान बचाओ संघर्ष समिति का अनिश्चितकालीन धरना रामलीला मैदान गन्ना सेंटर रामपुर रोड में जारी रहा,आंदोलनकारियों द्वारा आज आंदोलन की दिशा बदल दी गई।
धरना स्थल से लामाचौड़ तक निकाली किसान एकता महारैली
आंदोलनकारियों द्वारा आज उपजिलाधिकारी को दिए 72 घंटे के अल्टीमेटम पूरे होते ही धरना स्थल पर जमकर नारेबाजी करनी शुरू कर दी,इसके बाद आंदोलनकारियों ने ट्रैक्टर कार बाइक छोटा हाथी लेकर मोटाहल्दू गन्ना सेंटर चांदनी चौक घुड़दौडा आनंदपुर पूरनपुर कमलुवागांजा आरटीओ रोड होते हुए लामाचौड़ तक किसान एकता महारैली निकाली,इस दौरान महारैली में महिलाओं और युवा शक्ति ने भारी संख्या में प्रतिभाग किया,महारैली पूरे रास्ते में राज्य सरकार होश में आओ,केंद्र सरकार होश में आओ रिंग रोड परियोजना खेतों से रद्द करो,कालाढूंगी विधायक होश में आओ,नैनीताल सांसद होश में आओ के उद्घोष के साथ आगे बड़ी।
लामाचौड़ चौराहे पर रैली रुकी कालाढूंगी विधायक को खुली चेतावनी
प्रस्तावित रिंग रोड के किनारे बनी ग्रामीण सड़कों से होकर महारैली लामाचौड़ चौराहे पर पहुंची और रुकी,इस दौरान वहां भारी भीड़ लगी लोगों को संबोधित करते हुए किसान मकान बचाओ संघर्ष समिति के संस्थापक अध्यक्ष कार्तिक उपाध्याय ने कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत को खुली चेतावनी दी है,उन्होंने कहा कि यदि कालाढूंगी विधायक अपनी जनता के हितैषी है तो गन्ना सेंटर चौराहे पर लगे अनिश्चितकालीन धरने के मंच पर अपनी उपस्थिति दें और बताएं आखिर कैसे बिना किसान की सहमति के उनके खेतों में पिलर डालने पीडब्ल्यूडी विभाग के भू माफिया पहुंचे,उन्होंने यह चेतावनी दी कि यदि 72 घंटे में कालाढूंगी विधायक इस समस्या का समाधान लेकर आंदोलनकारी के पास नहीं आते हैं तो 72 घंटे बाद रामलीला मैदान में जो की विधायक का ससुराल क्षेत्र है उनका पुतला दहन किया जाएगा,यही नहीं कार्तिक उपाध्याय ने यह भी बताया कि अब पुतला दहन शुरू हो चुके हैं विधायक के बाद नैनीताल सांसद और प्रदेश के मुख्यमंत्री का भी पुतला दहन आंदोलनकारी करेंगे।
महारैली वापसी रामलीला मैदान पहुंची,दो पुतले एक साथ फूंके
लामाचौड़ से शाम होते-होते महारैली वापसी धरना स्थल रामलीला मैदान गन्ना सेंटर पहुंची,रिंग रोड परियोजना और सर्वे टीम निर्माण खंड के टीम लीडर के पुतले को महारैली में ट्रैक्टर से आगे बांध कर प्रस्तावित रिंग रोड के आसपास भ्रमण करा कर धरना स्थल पर दोनों पुतलों का दहन किया गया,आंदोलनकारी युवाओं के साथ मातृशक्ति ने जमकर सरकार के खिलाफ और कालाढूंगी विधायक नैनीताल सांसद के विरोध में नारेबाजी की,महिलाओं ने कहा कि यदि यह सरकार अब खेतों में सड़क बनाना चाहती है गौशाला को उजाड़ कर सड़क बनाना चाहती है तो उससे पहले उनके शरीर के ऊपर से बुलडोजर चलना होगा।
संघर्ष समिति के पदाधिकारियों के बयान आवश्यक रूप से प्रकाशित करने की कृपा करें
आज महारैली और परियोजना सहित पीडब्ल्यूडी विभाग के जिम्मेदार अधिकारी का पुतला दहन किया गया है,यदि समय से सरकार नहीं जागी तो अब नंबर राजनीतिक कुर्सियों का लगेगा।
निक्की दुर्गापाल उपाध्यक्ष किसान मकान बचाओ संघर्ष समिति
मेरे पूर्वजों का सौंपा हुआ घर और जमीन सरकार रिंग रोड में छीन रही है,मेरे छोटे बच्चे हैं एक पूरा परिवार है जो आज चिंतित है और उसका कारण सरकार की बड़ी परियोजना हैं,किसान मकान बचाओ संघर्ष समिति का आंदोलन अब प्रदेशव्यापी बनाया जाएगा।
लक्ष्मण सिंह बोरा सचिन समिति
यह गांव के चंद किसानों की बात नहीं बल्कि इस रिंग रोड की जद में कई ट्यूबल धर्मस्थल और स्कूल भी आ रहे हैं,ऐसा लग रहा है सरकार चंद किसानों के खेत मकान दुकान नहीं बल्कि पूरे गांव उजाड़ने का मन बना चुकी है जो कि हम आंदोलनकारी होने नहीं देंगे।
ललित मोहन जोशी उपाध्यक्ष समिति
इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ललित मोहन नेगी,जगदीश कुलयाल,क्षेत्र पंचायत सदस्य संदीप मेहरा,खीम सिंह,कमल बोरा,कलावती भट्ट,दीपा उपाध्याय,हर्षित उपाध्याय,नीमा,शांति,बिमला,शंभू दत्त,पूजा भट्ट,नरेश सिंह बजवाल,राधा जोशी,राहुल,विपिन,लोकेश चंद्र, पुष्पा देवी,सोनिया रावत,राधा रजवार सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहें।