वायरल वीडियो : सत्ता का गुरूर l बीजेपी के वरिष्ठ नेता सड़क पर लोगों को देने लगे भद्दी भद्दी गालियां

स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):- उत्तराखंड के हल्द्वानी में राज्य के अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष मजहर नईम नबाब, जनता पर बिगड़ गए और गालीगलौच करने लगे। उनका ये व्यवहार कैमरे में कैद हो गया और अब जोरों से वायरल हो रहा है।

देखें वीडियो: 

       सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जहां पार्टी के कार्यकर्ताओं को अनुशासन का पाठ पढ़ाते नजर आते हैं वहीं उनकी टीम के नेता मामूली सी बात पर आम जन पर जाली गलौच करते कैमरे में कैद हो जाते हैं। उनके नेतृत्व में प्रदेश स्तर पर पार्टी से जुड़े लाेग ही सरकार की साख को बट्टा लगाने में जुटे हैं। 

ऐसा ही एक वीडियो सोशियल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में भाजपा के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष मजहर नईम नबाब, हल्द्वानी के जवाहर नगर स्थित रेलवे स्टेशन को जाने वाली सड़क पर लोगों को धमकाते दिख रहे हैं। 

भद्दी भद्दी गली गलौच के साथ वरिष्ठ नेता घर के आगे सड़क में पार्क की गई मोटरसाइकिल को तोड़ने की मंशा से गिराते नजर आ रहे हैं। 

नेता जी ने बीच सड़क पर खड़े होकर स्कूटी और मोटरसाइकिल सड़क में पार्क करने वाले लोगों को जमकर गालियां दी। इस दौरान मंत्री कि सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी भी मौजूद रहा जो मंत्री को पकड़ता दिखाई दे रहा रहा है। मंत्री के दबंगई का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि यह विडियों लगभग चार से पांच दिन पुराना बताया जा रहा है। वीडियो के वाइरल होने के बाद शहर कि राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा हो गई है। 

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!