Ad
Ad

हादसा (दुखद) : गन्ने से भरे ओवरलोड ट्रक ने युवती को कुचला, मौत

हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र में एक स्कूटी सवार युवती को ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में युवती की मौके पर ही मौत हो गई। 

पुलिस ने तुरंत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण भारी संख्या में मौके पर एकत्र हो गए। 

उन्होंने बुग्गी से रास्ता जाम कर जमकर हंगामा काटा। पुलिस ने बामुश्किल ग्रामीणों को शांत किया। 

 जानकारी के अनुसार, अंबुवाला डाकघर में क्लर्क के पद पर तैनात फेरूपुर निवासी सुषमा (24 वर्ष) पुत्री लाल सिंह अपनी स्कूटी से घर लौट रही थी। 

पटरी पर मार्ग पर पहुंचते ही पीछे से गन्ने से भरे ओवरलोड ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। जिससे वह नीचे गिर गई और ट्रक का पहिया उसके ऊपर चढ़ गया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। 

कुछ ही देर में आस-पास के ग्रामीण और काफी संख्या में महिलाएं मौके पर एकत्र हो गई। बुग्गी रास्ते में लगाकर रोड को जाम कर दिया और जमकर हंगामा काटा। 

ग्रामीणों का आरोप है कि लगातार भारी संख्या में ओवरलोड वाहन चल रहे हैं। जिससे दुर्घटनाएं हो रही हैं। 

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!