हरिद्वार मेयरपति के सिर चढ़ा सत्ता का नशा। अमृत योजना के अधिकारी को बंधक बना मुंह काला कर घुमाने की दी धमकी
रिपोर्ट- वंदना गुप्ता
हरिद्वार। 2022 का चुनाव नजदीक आते-आते सत्ता का नाश भाजपा नेताओं के सिर पर इस कदर चढ़ कर बोल रहा हो जैसे सरकार इनके गोद में हो और इनकी सत्ता ताउम्र की हो। क्योंकि हाल ही के कुछ दिनों में भजपा के सत्ताधारी नेताओ के इस तरह के कई वीडियो वायरल हुई है, जिसे देख तो यही अंदाजा लगाया जा सकता है कि, सत्ता का नाश इनके सिर चढ़ बोल रहा है। बीते माह रुड़की के मेयर गौरव गोयल का ऐसा ही एक ऑडियो वायरल हुआ था जिसमें वह नगर निगम के अधिकारी को यह बोलते हुए सुनाई दिए कि “मैं मेयर हूँ और सरकार भाजपा की है। मैं जो बोलूंगा इस नगर निगम में वही होगा, मेरी मर्जी के बिना एक पत्ता भी नही हिलेगा”
“हाल ही में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें कांग्रेस की वरिष्ठ नेता एवं नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हिर्देश पर उन्होंने अमर्यादित टिप्पणी की, वीडियो में उन्होंने कहा कि, इंदिरा हिर्देश कहती है कि उनके संपर्क में भाजपा के कई नेता है, पर बुढ़िया तेरे संपर्क में आएगा कौन”। बरहाल उसके बाद सीएम सहित बंशीधर भगत ने भी इंदिरा हिर्देश से माफी मांगी। लेकिन यह मामला अभी शांत भी नही हुआ था कि, हरिद्वार नगर की मेयर अनिता शर्मा के पति का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह एक अधिकारी को कार्य पूरा न होने पर बंधक बनाने एवं मुंह काला करके घुमाने की धमकी दे रहे है।
बात दें कि, मेयर अनिता शर्मा के पति अशोक शर्मा का अधिकारी को धमकाते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में अमृत योजना के अधिकारी संजय सिंह को धमकाते हुए मेयर पति नज़र आ रहे है। मेयरपति अधिकारी संजय सिंह पर क्षेत्र में भाजपा मंत्री के पीआरओ के हिसाब से कार्य करने का आरोप लगा रहे है। वायरल वीडियो में अधिकारी से अभद्र भाषा में मेयरपति बात कर रहे है। इतना ही नहीं वीडियो में अधिकारी को बंधक बनाने और मुंह काला करने की धमकी तक दे रहे है। मेयरपति का आरोप है कि, जिलाधिकारी और मेयर के पत्र के बाद भी अधिकारियों ने क्षेत्र में कार्य नहीं किया है। साथ ही राजनीति की वजह से 2 मकान में अधिकारियों ने पानी की लाइन नहीं डाली है।