वीडियो: हरियाणा के पर्यटको को कार से स्टंटबाजी पड़ी महंगी। गाड़ी जब्त, लिखित माफी भी मांगी 

नैनीताल: उत्तराखंड के हिल स्टेशनों पर भारी संख्या में मैदानी क्षेत्रों से पर्यटक पहुंच रहे हैं। लेकिन यहां आने के बाद कुछ पर्यटक यातायात नियमों का खुला उल्लंघन कर न केवल अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं, बल्कि दूसरों की सुरक्षा से भी खिलवाड़ कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला नैनीताल जिले में सामने आया है, जहां हरियाणा से आए पर्यटकों की स्टंटबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ युवक-युवतियां चलती कार के सनरूफ और खिड़कियों से बाहर निकलकर स्टंट कर रहे हैं। यह खतरनाक हरकत हल्द्वानी के ज्योलिकोट क्षेत्र की बताई जा रही है।

वीडियो सामने आने के बाद हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हरियाणा नंबर की कार को जब्त कर लिया है और आरोपी चालक के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की गई है।

कार चालक को माफीनामा भी लिखवाया गया

पुलिस ने स्टंटबाजी कर रहे युवक-युवतियों को कड़ी चेतावनी देते हुए चालक से लिखित रूप में माफी भी मंगवाई। पुलिस का कहना है कि ऐसा गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार सड़क दुर्घटनाओं को न्योता देता है और इसकी कड़ी निगरानी जरूरी है।

SSP ने दिए सख्त चेकिंग अभियान के निर्देश

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि सड़क हादसों पर नियंत्रण और पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी थाना प्रभारियों को ड्रंक एंड ड्राइव, ओवरलोडिंग, रैश ड्राइविंग और स्टंटबाजी करने वालों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई आम जनता और पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए की गई है, ताकि आगे इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।

देवभूमि की मर्यादा बनाए रखें: पुलिस की अपील

नैनीताल पुलिस ने सभी बाहर से आने वाले पर्यटकों से अपील की है कि वे उत्तराखंड में प्रवेश करते समय यातायात नियमों का पालन करें और किसी भी तरह की स्टंटबाजी या लापरवाही से बचें।

पुलिस ने सख्त लहजे में कहा है कि देवभूमि की मर्यादा बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है, और जो भी पर्यटक नियमों का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts