देवस्थानम बोर्ड एक्ट को चुनौती देने के मामले हाइकोर्ट ने सुनवाई कल पर टाली
रिपोर्ट- कमल जगाती
नैनीताल। उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय ने देवस्थानम बोर्ड एक्ट को चुनौती देने के मामले में सुनवाई करते हुए कल मामले में सुनवाई जारी रखने को कहा है। भाजपा के राज्यसभा सदस्य सुब्रमणयम स्वामी ने जनहित याचिका दायर कर कहा था कि, सरकार ने चार धामों समेत कुल 51 मंदिरो का अधिपत्य अपने हाथों में लिया है जो गलत है।
उन्होंने इसे असंवैधानिक बताते हुए कहा था कि, ये हमारे अधिकारों के खिलाफ है। याचिकाकर्ता सुब्रमण्यम स्वामी की स्थानीय अधिवक्ता मनीषा भंडारी ने बताया कि, आज न्यायालय द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से याची के पक्ष की सुनवाई को अंतिम दौर की तरफ ले जाया गया।सुनवाई तय समय तक पूरी नहीं होने के कारण कल मंगलवार को जारी रहेगी।