हाईकोर्ट एग्जाम: वकीलों की फौज फेल।

नैनीताल हाईकोर्ट द्वारा उत्तराखंड में हायर ज्यूडिशियल सर्विस कैडर के अंतर्गत आयोजित परीक्षा में इस बार एक भी अभ्यर्थी सफलता प्राप्त नहीं कर सका। परीक्षा परिणाम हाल ही में घोषित किए गए, जिनके अनुसार न केवल साक्षात्कार तक कोई अभ्यर्थी नहीं पहुँच पाया, बल्कि कई उम्मीदवार परीक्षा में शामिल ही नहीं हुए।

इस परीक्षा का आयोजन राज्य में एडिशनल डिस्ट्रिक्ट और सेशंस जज के तीन पदों पर सीधी भर्ती के लिए किया गया था। यह भर्ती केवल बार के अधिवक्ताओं के लिए थी। परीक्षा कुल 600 अंकों की थी, जिसमें चार पेपर शामिल थे।

मुख्य लिखित परीक्षा के लिए 64 अभ्यर्थियों को योग्य पाया गया, लेकिन 22 उम्मीदवारों ने परीक्षा में भाग ही नहीं लिया। शेष 42 अभ्यर्थियों में से कोई भी उम्मीदवार साक्षात्कार के लिए आवश्यक न्यूनतम अंकों को प्राप्त नहीं कर सका। परिणामस्वरूप, एक भी अभ्यर्थी का चयन नहीं हो सका

इस भर्ती के लिए निर्धारित अर्हताएँ भी स्पष्ट थीं—बार के ऐसे अधिवक्ता जो 35 वर्ष तक की आयु के हों और जिन्हें कम से कम सात वर्ष का वकालत अनुभव हो। परीक्षा हिंदी या अंग्रेज़ी भाषा में दी जा सकती थी। मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए सामान्य वर्ग के लिए 50% अंक और आरक्षित वर्ग के लिए 45% अंक अनिवार्य थे।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts