हाइकोर्ट न्यूज: शराब नीति उल्लंघन पर राज्य सरकार से मांगी रिपोर्ट। बार कारोबारियों के अतिक्रमण की जांच के निर्देश..

स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):- उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने हल्द्वानी के बार कारोबारियों द्वारा शराब नीति का उल्लंघन करने संबंधी जनहित याचिका में राज्य सरकार से बार कारोबारी के अतिक्रमण की जांच कर एक सप्ताह में रिपोर्ट पेश करने को कहा है। मामले की अगली सुनवाई एक सप्ताह बाद के लिए तय हुई है।
मामले के अनुसार, हल्द्वानी निवासी प्रकाश पांडे ने उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर कर कहा कि हल्द्वानी में बार कारोबारियों ने शराब नीति का उल्लंघन कर शहर में बड़े बड़े होर्डिंग लगाए हैं, जिसका युवाओं पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। याचिका में हल्द्वानी में कुछ बार कारोबारियों द्वारा सरकारी भूमि में अतिक्रमण कर पार्किंग के लिए इस्तेमाल करने के भी आरोप लगाए गए हैं। याचिका में शराब नीति का उल्लंघन और अतिक्रमणकारियों पर कार्यवाही करने की प्रार्थना की गई है।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts