बड़ी खबर : एक्शन मोड में सरकार। दिल्ली हादसे के बाद दून में अवैध कोचिंग सेंटरो पर नकेल कसने की तैयारी..

दिल्ली के एक कोचिंग संस्थान में हुए हादसे के बाद से ही उत्तराखंड सरकार एक्शन मोड में आ गई है। पहले हल्द्वानी और अब देहरादून के कोचिंग संस्थानों को कड़े निर्देश दिए गए हैं। 

सीएम धामी व आवास मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने अपर सचिव आवास अतर सिंह और एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी को नियमों का पालन न करने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। 

एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने बताया कि एमडीडीए और पुलिस विभाग ने संयुक्त चैकिंग कार्रवाई शुरू कर दी है। नियमों का पालन न करने वाले कोचिंग सेंटरों को नोटिस जारी कर कार्रवाई की जाएगी।

दिल्ली का दर्दनाक हादसा तो आपने सुना ही होगा जहां एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों की मौत हो गई थी। ऐसी घटना उत्तराखंड में ना हो इसके लिए सरकार अभी से एक्शन मोड में है और कोचिंग संस्थानों पर नकेल कस रही है। 

मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश के कोचिंग सेंटर में मानक अनुसार कार्य नहीं होने पर तत्काल कार्रवाई करें। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि बेसमेंट में सुरक्षा उपाय तथा आपदा के समय निकासी जैसे अन्य आवश्यक कार्य न होने पर कोचिंग सेंटर के खिलाफ कार्रवाई की जाए।  

Read Next Article Scroll Down

Related Posts