बड़ी खबर : दो दो मुख्यमंत्रियों व गढ़वाल सांसद के इलाके में हो रहे सड़क डामरीकरण पर उठे सवाल

इन्द्रजीत असवाल 

सतपुली पौड़ी गढ़वाल 

मामला उस सतपुली का है जिसने प्रदेश को दो मुख्यमंत्री एक सांसद दिया , लेकिन इन बड़े पदों पर बैठे लोगों के ग्रह क्षेत्र में भी सरकारी तंत्र सही कार्य नही कर रहा है l

आज जो वीडियो हम आपको दिखा रहे हैं वो राष्टीय राजमार्ग 534 के सतपुली का है, जहाँ पर आजकल  डामरीकरण हो रहा हैl आप देख सकते हैं कि डामरीकरण की गुणवत्ता कैसी हैl

एक तरफ से डामरीकरण हो रहा है, दूसरी तरफ से उखड़ रहा हैl

हमारे द्वारा nh के एक्शन व जेई महोदय से बात की गई तो उनका कहना था कि जहाँ खरब होती है फिर बना दी जाएगी ,जबकि पूरी डामरीकरण लगातार उखड़ रही है l जब बड़े पदों पर बैठे लोगों के घर मे ऐसा कार्य हो रहा है तो अन्य जगह कैसा होगा ये आप सहज अंदाजा लगा सकते हैंl

Read Next Article Scroll Down

Related Posts