पुरोला । 2जनवरी 2023
नीरज उत्तराखंडी
बीते साल की विदाई व नए साल के स्वागत को मोरी के सांद्रा क्षेत्र में ज़श्न मनानें गए बडकोट क्षेत्र के आधा दर्जन दोस्तों को अपने एक दोस्त के टौंस नदी में डूबे व लापता होने से खुशी गम में तब्दील हो गई।
शनिवार को बडकोट क्षेत्र के छह-सात दोस्त पुराने वर्ष की विदाई-नये साल के जश्न मनाने मोरी सा़द्रा रेस्ट हाउस मैदान में पार्टी कर जश्न मना रहे थे कि देर रात एक बजे गीट पट्टी के तिरखिली गांव के चैन सिंह पुत्र खजान सिंह व स्याना चट्टी के
महादेव सिंह शोच करनें बहार आते थे कि नियंत्रण खो देने से
सांद्रा पुल कीनारें से टौंस नदी में गिर गये किसी तरह महादेव सिंह झाड़ियों में फंस कर गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि चैंन सिंह नदी में डूब गया।
जब काफी देर तक दोनों वापस नहीं आते तो अन्य साथियों ने तलाश जारी की तथा एसडीआरएफ–पुलिस को सूचना दी गई 3 बजे रात को एसडीआरएफ व मोरी पुलिस,वन विभाग की टीम ने किसी तरह घायल महादेव सिंह को बहार निकाला व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी पंहुचाया तथा दूसरे युवक चैन सिंह की टौंस नदी में तलाशी शुरू की पर रविवार दोपहर तक
युवक का पता नहीं चला।
थानाध्यक्ष मोरी मोहन सिंह कठेत ने बताया कि नये वर्ष का जश्न मनाने बड़कोट क्षेत्र भाटिया गांव के आशीष,तिरखिली
से चैन सिंह,स्याना चट्टी महादेव सिंह व पाली गांव के गुरूदेव
सिंह, भाटिया के सौरव कुमार,कोलियूंका के दीपक राणा एवं
स्याना चटी के कुलदीप सिंह आदि सात लोग सांद्रा मैदान में नये वर्ष का जश्न मनाने गए थे वहीं पर देर रात को दो दोस्त चैन सिंह व महादेव पैर फिसलनें से टौंस नदी पुल के कीनारे से गिर गये किसी तरह से रात कै झाड़ियों में फंसे महादेव को बचा लिया गया व उपचार को सीएचसी मोरी में भर्ती कराया तथा दूसरे युवक चैनसिंह की तलाश में एसडीआरएफ,पुलिस
वन विभाग की टीम जुटी हुई है।
———————
दूसरी ओर शनिवार को नैटवाड बाजार के पास नदी में एक शव को एसडीआरएफ ने घटनास्थल पर पहुँच कर नदी के बीच में शव बरामद कर पुलिस के सुपर्द किया गया,उक्त व्यक्ति 10 दिन पहले नैटवाड बाजार से लापता बताया जा रहा है जो कि
किसान दास उम्र पुत्र बचन दास दोणी गांव बताया जा रहा है।