Ad
Ad

बड़ी खबर: कैम्पा योजना में गोलमाल ।सम्पर्क मार्गो के अनुरक्षण सुदृढ़ीकरण और जीर्णोद्धार की आड़ में किया ठेकेदारों का उद्धार

मोरी ।21 मई 2023

(नीरज उत्तराखंडी )

 

 मोरी प्रखंड के गोविन्द वन्यजीव विहार एवं पार्क क्षेत्र के सांकरी रेंज अंतर्गत कैम्पा योजना के कार्यों में लीपा-पोती कर सरकारी धन को ठिकाने लगाने का मामला प्रकाश में आया है । मामले में सामाजिक कार्यकर्ता विदेश रावत ने जिला अधिकारी को पत्र लिखकर जांच की मांग की है।

जिला अधिकारी को प्रेषित शिकायत पत्र में सांकरी रेंज में  तैनात रेंज अधिकारी पर कैम्पा योजना के अंतर्गत करवाये गये सम्पर्क मार्ग,वृक्षारोपण,चाल खाल आदि निर्माण कार्य धरातल पर न होने तथा धनराशि को उनके सगे-संबंधियों एवं चित परिचितों के खातों में डाल कर गबन किए जाने के गम्भीर आरोप लगाये गये हैं । जिला अधिकारी को भेजे शिकायत पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि सांकरी  रेंज में तैनात रेंज अधिकारी के विरुद्ध इससे पूर्व भी जांच हुई थी जिसमें  रफा-दफा किया गया ।

उन्होंने जिला अधिकारी से मामले की जांच करवाने तथा गोविन्द वन्यजीव विहार एवं पार्क क्षेत्र में कार्यरत  दोषी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की  मांग की है ।

वही दूसरी ओर 

विगत  वित्तीय वर्ष में  6 मार्च को आमंत्रित निविदां के मुताबिक गोविन्द वन्यजीव विहार एवं पार्क क्षेत्र अंतर्गत 29  पैदल एवं  सम्पर्क मार्गो के जीर्णोद्धार,अनुरक्षण,सुदृढ़ीकरण पर 1करोड़ 46 लाख 79 हजार  रूपये की अनुमानित लागत  खर्च किए जाने दिखाए गये है।  निविदा के मुताबिक कार्य अवधि समाप्त हो चुकी है ।

इन पैदल व सम्पर्क मार्गो  की जानकारी रखने वाले स्थानीय लोग नाम न छापने की शर्त पर बतातें हैं कि

 मार्गो  के जीर्णोद्धार,अनुरक्षण,एवं  सुदृढ़ीकरण में   भारी गोलमाल किया गया है एक की सम्पर्क एवं पैदल मार्ग को पहले हैड से टैल फिर टैल से हैड निर्माण कार्य दिखाकर गड़बड़ी की गई   है 

प्रकाशित निविदा के मुताबिक 

सांकरी रेंज के अंतर्गत बिनपाड़ी से हरगांव तक पैदल मार्ग का जीर्णोद्धार अनुमानित लागत 3۔96 लाख, ओसला से मोचा पुल पैदल मार्ग जीर्णोद्धार 2 .96 लाख, गोइमा खड्ड से भकौरा तक पैदल मार्ग का अनुरक्षण2۔96,ओसला से वायाकुला दुन्दा तक पैदल मार्ग का सुदृढ़ीकरण,केदारकांठा से दुन्दा तक पैदल मार्ग का जीर्णोद्धार 6.90 लाख, जुड़ताल से वायाकुला दुन्दा तक  पैदल मार्ग का जीर्णोद्धार 9.85 लाख, वायाकुला से पुष्टारा पैदल मार्ग का जीर्णोद्धार 6.90 लाख,तथा पवाणी से जाजरी अम्लोचा सम्पर्क मार्ग जीर्णोद्धार 6۔90 लाख  की धनराशि खर्च की गई । सूत्रों के मुताबिक जिनका मार्च में  भुगतान भी हो गया । पैदल व सम्पर्क मार्गो के जीर्णोद्धार, अनुरक्षण व सुदृढ़ीकरण के नाम पर भारी गड़बड़ झाला किया गया है एक ही रूट को आरोही व अवरोही क्रम में  दिखाकर सरकार धन को ठिकाने लगाया गया है। मार्गो के जीर्णोद्धार के नाम पर ठेकेदारों  का उद्धार किया गया है ।

इस संबंध में सांकरी रेंज अधिकारी से  उनका पक्ष जानने के जब उनके मोबाइल नंबर पर कई बार  संपर्क किया गया तो  उन्होंने फोन नहीं उठाया ।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!