देखिए ससुर को पीटने वाली बहू का एक्सक्लूसिव वीडियो, घटना में आया नया मोड़।

पर्वतजन ने कुछ दिन पहले एक बहू द्वारा ससुर को पीटने का वीडियो प्रमुखता से दिखाया था, जिसमें बहू द्वारा ससुर को खाना मांगने पर बेरहमी से पीटा जा रहा थाl

अब इस मामले में नया मोड़ सामने आ गया है पर्वतजन के पास उस बहू का एक्सक्लूसिव वीडियो सामने आया हैl इस वीडियो में आप देखेंगे कि बहू के चेहरे पर खून लगा हुआ है,बताया जा रहा है कि ससुर ने बहू के चेहरे पर पत्थर से हमला कियाl

देखिए वीडियो:

 

पर्वतजन की बात महिला के भाई से हुई जिसमें महिला के भाई ने पर्वतजन को बताया कि “इस महिला के साथ शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग मारपीट करते थे l जिसकी तहरीर महिला की मां ने पुलिस को भी दी l

लेकिन पुलिस ने इस मामले को घरेलू बता कर कहा कि इसे आपस में ही सुलझा लोl”

महिला के भाई ने पर्वतजन को एक तहरीर भी दी जो तहरीर 16-01-2021 की है l अगर पुलिस द्वारा इस मामले पर उसी समय कार्यवाही हो जाती तो आज शायद इस तरह के हालात पैदा ना होतेl

पढ़िए तहरीर:

Read Next Article Scroll Down

Related Posts