श्रीनगर। छात्रवृत्ति घोटाले में श्रीनगर के एचएनबी विश्वविद्यालय और विकास खंड खिर्सू की सरकारी स्कूल पर शक की सुई घूम रही है। उक्त संस्थानों पर एक-दो दिन के भीतर एसआईटी के जांच अधिकारी मुकदमा पंजीकृत करवा सकते हैं।
लंबे समय से श्रीनगर और आसपास के क्षेत्रों में पुलिस की ओर से गठित एसआईटी सरकारी और निजी संस्थानों में समाज कल्याण विभाग की ओर से एससी/एसटी/ओबीसी छात्र-छात्राओं को दी जाने वाली छात्रवृत्ति घोटाले की जांच कर रही है। फिलहाल दो मामले एसआईटी को संदिग्ध लगे हैं। इनमें एसआईटी की जांच लगभग अंतिम चरण में है। हालांकि जांच में लगे अधिकारी अभी कुछ कहने से बच रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार, शहर में स्थित एक बड़े संस्थान में एक छात्र को दी जानी छात्रवृत्ति में गड़बड़ी पाई गई है। बताया जा रहा है कि जिस छात्र के नाम पर छात्रवृत्ति दर्शायी गई है, वह है ही नहीं, जबकि विकासखंड खिर्सू के एक सरकारी स्कूल में छात्रों के नाम रिकार्ड से मेल नहीं खा रहे हैं।
यहां एसआइटी रिकार्ड खंगाल रही है कि वास्तव में इन नामों के बच्चे स्कूल में पंजीकृत थे कि नहीं।
इधर कोतवाल एनएस बिष्ट ने बताया कि अभी जांच चल रही है। लिहाजा इस मामले में कुछ बताया नहीं जा सकता है। जल्द इसका खुलासा कर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा।