कमल जगाती/नैनीताल
उत्तराखण्ड के नैनीताल अस्पताल की क्वेलेनटाइन से एक विदेशी जोड़ा भाग निकला, जिसे बमुष्किल पकड़कर अस्पताल लाया गया और फिर हल्द्वानी भेजा गया। प्रशासन ने 19 घंटे बाद विदेशी जोड़े को हल्द्वानी स्थित क्वेलेनटाइन कैम्प भेजने के लिए वाहन की व्यवस्था की ।
नैनीताल के बी.डी.पाण्डे अस्पताल में तीन दिन पहले दो विदेशी नागरिकों को कोरोना के टैस्ट के लिए लाया गया। विदेशी युवक बैल्जियम तो युवती इजराइल की रहने वाली थी, जिनका सैंपल टेस्ट के लिए भेजा गया।
रविवार शाम दोनों की टैस्ट रिपोर्ट तो नैगेटिव आ गई, लेकिन अस्पताल और जिला प्रशासन ने उन्हें 14 दिनों तक हल्द्वानी के मोती नगर स्थित क्वेलेनटाइन में रखने का फैसला किया। अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि वाहन की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की जानी थी । शाम पांच बजे रिपोर्ट आने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने दोनों को हल्द्वानी शिफ्ट करने के लिए प्रशासन को सूचित किया, लेकिन वाहन का इंतजाम 19 घण्टे से अधिक बीत जाने के बाद ही हो सका । इस बीच परेशान विदेशी अस्पताल से भाग गए जिन्हें पुलिस, एस.डी.आर.एफ. होम गार्ड और अस्पताल टीम द्वारा अंडा मार्किट से पकड़ा गया । दोनों विदेशियों को अस्पताल लाया गया जहां से उन्हें हल्द्वानी में क्वेलेनटाइन के लिए रवाना किया गया।