Ad
Ad

बड़ी खबर: वरिष्ठ आईएएस केंद्र में सचिव पद पर इंपैनल। नए मुख्य सचिव को लेकर अटकलें तेज

 

देहरादून। 1992 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और उत्तराखंड के अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन केंद्र में सचिव पद के लिए इंपैनल हो गए हैं। डीओपीटी (कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग) की वेबसाइट पर इस संबंध में जानकारी सार्वजनिक की गई है, जिससे उनके केंद्र में जाने का रास्ता साफ हो गया है।

अब ब्यूरोक्रेसी में इस बात को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं कि उत्तराखंड का अगला मुख्य सचिव कौन होगा। वर्तमान मुख्य सचिव का सेवा विस्तार 31 मार्च को समाप्त हो रहा है। ऐसे में सरकार के सामने दो संभावनाएं हैं—या तो वरिष्ठता के आधार पर आनंद वर्धन को नया मुख्य सचिव नियुक्त किया जाए, या फिर केंद्र को सूचित कर उनके प्रतिनियुक्ति आदेश को रोका जाए।

हालांकि, अगर सरकार वर्धन को मुख्य सचिव बनाने का निर्णय लेती है, तो उन्हें केंद्र से बुलाने का अनुरोध किया जा सकता है। दूसरी ओर, यह भी अटकलें लगाई जा रही हैं कि राज्य सरकार वर्तमान मुख्य सचिव का एक बार फिर सेवा विस्तार कर सकती है।

अब सभी की निगाहें सरकार के अगले कदम पर टिकी हैं कि उत्तराखंड को नया मुख्य सचिव मिलेगा या फिर मौजूदा मुख्य सचिव का कार्यकाल बढ़ाया जाएगा।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!