रिपोर्ट: बिजेंद्र राणा
उत्तराखंड कैडर के दो आईएएस अधिकारियों को अहम जिम्मेदारी दी गई है जो वास्तव में प्रदेश के लिए गर्व का विषय भी है। आपको बता दें2009 बैच के Ias अधिकारी राघव लंगर को केंदीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग NMC में सचिव (संयुक्त सचिव स्तर) पर तैनात किया गया है। हर्ष का विषय यह है कि IAS राघव लंगर के अलावा श्रीमती ज्योति यादव, को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) में संयुक्त सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है।
डॉ. राघव लंगर उत्तराखंड में रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, उच्च शिक्षा के अपर सचिव और नमामि गंगे परियोजना के निदेशक जैसे महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। वहीं, जम्मू-कश्मीर में मंडल आयुक्त जम्मू, जिलाधिकारी पुलवामा और कठुआ के रूप में भी उन्होंने सेवाएं दी हैं। वर्तमान में वे जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार में निदेशक पद पर कार्यरत हैं।ज्योति यादव टिहरी जिले की जिलाधिकारी रह चुकी हैं और 2018 से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर वाणिज्य मंत्रालय में निदेशक के रूप में कार्यरत रही।