दिग्मोहन नेगी:अगर उत्तराखंड में बनती है आप की सरकार,मिलेगा फ्री बिजली पानी

रिपोर्ट :इंद्रजीत असवाल

पौड़ी गढ़वाल:-

आम आदमी पार्टी ने सतपुली में कराई दिल्ली व उत्तराखंड सरकार के कार्यो तुलनात्मक बैठक 

सतपुली: आज आम आदमी पार्टी ने सतपुली में led के माध्यम से लोगो को दिखाई  दिल्ली व उत्तराखंड सरकार के कार्यो के बारे में , आप के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिग्मोहन नेगी ने कहा कि दिल्ली सरकार की तर्ज पर ही उत्तराखंड में भी कार्य होंगे जिस तरह दिल्ली सरकार ने शिक्षा स्वास्थ्य पर जो कार्य किये हैं वो सराहनीय कार्य है उसी तरह  यदि उत्तराखंड में भी आप की सरकार बनती है तो जनता को बिजली पानी फ्री में मिलेगा साथ में शिक्षा स्वास्थ के हालात सुधारेंगे| 

आप के प्रदेश उपाध्यक्ष शिशु पाल रावत ने दिल्ली सरकार व उत्तराखंड सरकार के कार्यो की तुलना की जिसमे जनता से उन्होंने सीधे पूछा कि क्या जो दिल्ली में हुआ वो उत्तराखंड में भी हुआ

Read Next Article Scroll Down

Related Posts