कोटद्वार , मनाेज नाैडियाल
पौड़ी कोटद्वार के लकडीपड़ाव,आमपडाव,कौडिया,गोविन्दनगर,नजीबाबाद रोड,स्टेशन रोड ,बडोला गली,काशीरामपुर तल्ला पर न जाने कितनी अवैध शराब, नशीली दवायें व जुआ खिलाने की दुकानें संचालित हो रही हैं। इनका मुख्य कारण है सालों से जमे हुए मठाधीश पुलिसकर्मी।
आलम यह है कि यहां पर जमे किसी भी पुलिसकर्मी का स्थानांतरण होता है तो मात्र एक या दो दिन में पुनः बाजार चौकी क्षेत्र में भेज दिया जाता है। जिसके कारण प्रत्येक दिन रेलवे स्टेशन,बस अड्डे पर झपटमारी गिरोह का आतंक मचा रहता है। यह लोग आए दिन किसी न किसी को अपना शिकार बना ही लेते हैं।
काशीरामपुर तल्ला निवासी कमल सिंह ने बताया कि उनकी लड़की से कुछ दिनों पूर्व बस अड्डे पर दो युवकों द्वारा उसका मोबाइल छीन लिया गया, जिसका अभी तक पता नहीं चल पाया है।
गली-गली में बिक रही अवैध शराब ,स्मैक,जुए का व्यापार समाज में कानून व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह्न लगा रही है। गली-गली में खुलेआम हो रही अवैध शराब की बिक्री से जहाँ शहर का माहौल खराब हो रहा है, वहीं युवा पीढ़ी भी नशे की लत की आदी होती जा रही है। जिससे दर्जनों ऐसे परिवार हैं, जो उजड़ने की कगार पर हैं।
ऐसा भी नहीं है कि अवैध शराब के कारोबार की जानकारी पुलिस प्रशासन को न हो, किन्तु जानकारी के बाबजूद अवैध शराब की बिक्री पर लगाम न लगने से आबकारी और पुलिस विभाग की कार्य प्रणाली सवालों के घेरे में खड़ी होती दिखाई दे रही है।
क्षेत्र तक शराब पहुँचाने के लिये ठेकेदार द्वारा स्थानीय जिम्मेदारों से साँठ-गाँठ कर कारों व बाईक से परिवहन किया जा रहा है।
क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री की जानकारी मिली है। जल्द ही अवैध शराब ,स्मैक व जुए के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया जायेगा।- अनिल कुमार जोशी, पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार