बरसात मे गिरी इंटर कालेज की दीवार। रिखणीखाल के अधिकांश विद्यालय जीर्ण-शीर्ण  

पौड़ी गढ़वाल के राजकीय इन्टर कालेज डाबरी(रिखणीखाल) के मुख्य भवन की दीवार दिनांक 30 अप्रैल 2020  को पहाड़ों मे हो रही मूसलाधार बारिश व भयंकर तेज आंधी तूफान के कारण क्षतिग्रस्त हो गई।भवन की दीवार टूटने की सूचना ग्रामीणों ने प्रधानाचार्य  ए के द्विवेदी को दी तथा उन्होने अपने उच्च अधिकारियों को खबर कर दी।

खंड शिक्षा अधिकारी राधेश्याम यादव ने विद्यालय पहुंचकर निरीक्षण किया।तथा स्थानीय राजस्व उप निरीक्षक पटवारी को मौका मुआयना कराया तथा जांच आख्या उच्च अधिकारियों को देने की बात कही है।विद्यालय मे 205 छात्र छात्राएं व 16 अध्यापक हैं।लाकडाउन होने के कारण एक बड़ी दुर्घटना होने से टल गई।
ये भवन काफी जीर्ण शीर्ण है। सत्तर के दशक का बना है।अनेक बार इसकी मरम्मत के सम्बन्ध मे उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया है।लेकिन सब मौन हैं। यहां दर्जनभर गाँवों के छात्र पढने आते हैं।अब बरसात होने मे कुछ ही दिन शेष हैं। समय रहते इस भवन की मरम्मत नही हुई तो हालत कुछ और होगी।
ऐसे ही रिखणीखाल विकास खंड मे राजकीय इन्टर कालेज द्वारी बडखेत सिद्धखाल आदि कई विद्यालय हैं। कभी भी छात्र छात्राओं और शिक्षकों के साथ अप्रिय घटना घट सकती है।
 लैंसडाउन शासन प्रशासन फिलहाल सोया हुआ है किसी बड़े दुर्घटना की इंतजारी में बैठा है। शासन प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से कई बार स्कूल की मरम्मत के लिए गुहार लगाई जा चुकी है लेकिन कोई परिणाम नहीं निकल रहा                                      — मंगत सिंह रमोला केंद्रीय प्रवक्ता पहाड़ी पार्टी
- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!