उत्तराखण्ड शासन में तैनात अपर सचिव गृह IPS रिदिम अग्रवाल के आईजी रैंक में प्रमोशन के बाद उन्हे विशेष सचिव गृह विभाग के पद पर तैनाती दे दी गई है।
2005 बैच की सीनियर IPS अफसर रिदिम अग्रवाल का बीते दिनों डीपीसी के बाद प्रमोशन कर उन्हे डीआईजी से् आईजी रैंक में प्रोन्नत किया गया था।
आज शासन से जारी आदेशो में उन्हे तैनाती के नये आदेश जारी किये गये है। उनके पास एसीईओ व गृह विभाग का काम काज पूर्व की तरह ही यथावत रहेगा।