देहरादून। कई बार इंसान पर लालच इस कदर हावी हो जाता है कि वे नैतिकता व खतरे की सारी हदों को दरकिनार कर जान की परवाह तक नहीं करता है। यह हद बढ़ते बढ़ते जानलेवा तक साबित हो जाती है। ऐसे मामलों में प्रशासन की दखल बेहद जरूरी है, ताकि भविष्य में होने वाली किसी जानमाल की हानि से बचाया जा सके।
श्री दरबार साहिब देहरादून झण्डा मोहल्ला से सटी आवासीय सम्मपत्ति में काबिज चले आ रहे हैं। यह जीर्ण शीर्णं भवन गिरासू भवन की श्रेणी में है। श्री गुरु राम राय दरबार साहिब प्रबन्धन के सदस्य कई बार (आवास) का स्थलीय दौरा कर चुके हैं। इस सम्पत्ति में 6-7 परिवार रह रहे हैं। श्री दरबार साहिब की कमेटी ने नोटिस जारी कर भवन की दयनीय स्थिति से अवगत करा दिया है। भवन में रह रहे कई परिवार अपना मकान भी बना चुके हैं, और उन्होंने इसे आगे अन्य लोगों को (सब लेट) कर रखा है।
भवन की जीर्ण शीर्ण स्थिति के बावजूद कई परिवार इसी गिरासू भवन मेें रह रहे हैं। चेतावनी की बात यह है कि बरसात के मौसम मेें यह भवन कभी भी गिर सकता है या हल्के भूकम्प के झटकों से जमीदोंज हो सकता है। इससे भवन में रह रहे परिवार के लोगों की जान जोखिम में पड़ सकती है। ऐसी कोई दर्दनाक घटना घटित हो बेहतर है उससे पहले ही प्रशासन इस मामले पर कार्रवाई करे व किसी भी अप्रिय घटना होने से पहले इन लोगों को इस गिरासू भवन से शिफ्ट करवाए।
श्री गुरु राम राय दरबार साहिब के व्यवस्थापक कैलाश चन्द्र जुयाल ने जानकारी दी कि परिवार के सदस्यों को नोटिस देकर अवगत करा दिया है। किसी भी प्रकार की जान माल क्षति, हर्जे खर्चे व कानूनी समस्या का उत्तरदायित्व स्वयं उस भवन में रहने वाले लोगों की होगी। हमने प्रशासन को सम्बन्धित प्रकरण से अवगत करा दिया है।