प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनता कर्फ्यू की अपील का असर उत्तराखंड में साफ दिखाई दे रहा है। कुमाऊं और गढ़वाल दोनों जगह सड़क के चौराहे सब सूने सूने हैं।
पुलिस प्रशासन के लोगों के अलावा कोई भी आम आदमी सड़क पर नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह 7:00 बजे से 9:00 बजे तक घर में ही रहने की सलाह दी थी। कोरोना से बचाव के लिए सभी लोग अपील का पालन कर रहे हैं।
देहरादून से लेकर हल्द्वानी की सड़कों में अभूतपूर्व सन्नाटा छाया हुआ है। सभी लोग घरों में रुके हुए हैं और मोबाइल तथा टेलीविजन पर अपना दिल बहला रहे हैं। सिर्फ स्वास्थ्य, दूध, गैस जैसी आवश्यक सेवाएं ही खुली हुई है।
आज सुबह 7:00 बजे से 9:00 बजे तक सभी से घर में ही रहने की अपील की गई है।
सिर्फ आवश्यक सेवाएं खुली है।
परिवहन निगम की बसें सुबह 6:00 बजे से रात 10:00 बजे तक नहीं चलेंगी। सिर्फ आपातकालीन रूप से हर डिपो में दो बसें तैनात रहेंगी। बाहर से आने वाली बसों पर पाबंदी है।
पहाड़ों के लिए जाने वाली टैक्सी कमांडर आदि सेवाएं भी बंद हैं। आज सभी रेलगाड़ियों के संचालन पर रोक है
डॉक्टर और अन्य कर्मचारियों को ड्यूटी पर तैनात रखा गया है।