सम्मान समारोह की आड़ में जिस्म फरोशी। अंतराष्ट्रीय हिन्दू महासभा के चेयरमैन की चैट वायरल
रिपोर्ट- वंदना गुप्ता
हरिद्वार। उत्तराखंड में अपने आप को ब्रांड एंबेसडर चेयरमैन कहने वाले हिंदूवादी संगठन के एक नेता की किसी लड़की से अश्लील चैट वायरल हुई हैं। जो कि, अपने को हिंदूवादी कहने वालों के मुंह पर एक जोरदार तमाचा है। इस बारे में हरिद्वार के पदाधिकारियों जैसे ही मालूम चला तो उन्होंने अपने पदों से धड़ाधड़ इस्तीफे दे डाले। जानकारी के लिए बता दें कि, हिन्दू महासभा का 24 जनवरी को थ्री स्टार होटल में अवार्ड समारोह केआ आयोजन होना था, हरिद्वार की कई दिग्गज हस्तियों को इस कार्यक्रम का इनविटेशन भी दिया गया था। परंतु आज संगठन के एक पदाधिकारी की इस तरह की चैट वायरल हो गयी। अब देखना होगा कि, कल के कार्यक्रम में हरिद्वार की कितनी दिग्गज हस्तियां भाग लेती है। यहां बता दें कि, यह पूरी चैट अंतरराष्ट्रीय हिन्दू महासभा के चेयरमैन आदित्य मोहित नवानि की वायरल हुई है। चैट में यह भी स्पष्ट हुआ है कि, संगठन के चेयरमैन अपने संगठन के माध्यम से सामाजिक कार्य कर रही महिलाओं को सम्मानित करने के लिए बुलाते है, उसके बाद बड़े स्तर पर अवार्ड का लालच देकर उनके साथ शारीरिक संबंध बना उनका शोषण करते है।