SSB SI Recruitment 2023: सशस्त्र सीमा बल, गृह मंत्रालय ने उप निरीक्षक के पदों पर भर्ती के लिए योग्य व इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं।
SSB SI भर्ती में आवेदन करने को इच्छुक अभ्यर्थी SSB की ऑफिशियल वेबसाइट ssbrectt.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
SSB के इस भर्ती अभियान में कुल 111 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाएगी। SSB SI भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक अभ्यर्थी भर्ती विज्ञापन प्रकाशित होने के 30 दिनों के अंदर आवेदन कर सकते हैं।
अभ्यर्थियों को सलाह है कि, भर्ती आवेदन करने से पूर्व आवेदन शर्तों की विस्तृत जानकारी के लिए पूरा विज्ञापन जरूर देखें। आगे आवेदन योग्यता, चयन प्रक्रिया व अन्य प्रमुख शर्तें देख सकते हैं।
रिक्तियों का ब्योरा :
- उप निरीक्षक (पॉयोनियर): 20 पद
- उप निरीक्षक (ड्राफ्ट्समैन): 3 पद उप निरीक्षक (संचार) 59 पद
- उप निरीक्षक (महिला नर्स): 29 पद
कुल पद- 111
योग्यता :-
- जो भी अभ्यर्थी एसएसबी एसआई भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हों वे शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा आदि की विस्तृत जानकारी के लिए यहां दिया जा रहा भर्ती नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
चयन प्रक्रिया :-
- जिन अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र सही पाए जाएंगे उन्हें आगे की भर्ती प्रक्रिया शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा।
- आगे की भर्ती प्रक्रिया में शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET / PST) होगी और इसके बाद लिखित परीक्षा होगी।
- परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों की बॉयोमेट्रिक अटेंडेंस, डिजिटल फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और अंगूठा निशान लिया जाएगा।
- पीईटी और लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को मेडिकल में भाग लेने का मौका दिया जाएगा।
परीक्षा शुल्क :-
- सामान्य वर्ग, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी अभ्यर्थियों को 200 रुपए शुल्क देना होगा।
- आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड आदि से जमा कराया जा सकता है।
- एससी, एसटी, महिला व एक्स सर्विसमैन के लिए कोई शुल्क नहीं है।