RLBCAU रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय ने शिक्षण एवं गैर शिक्षण के पद की सूचना निकाल दी हैं l अगर आप लोग भी RLBCAU की इन पोस्ट के लिए आवेदन करना चाहते है तो RLBCAU की इन गाइडलाईनस को जरूर पड़े और इसी के मुताबिक फॉर्म भरे l
जो भी उम्मीदवार RLBCAU की भर्ती में रुचि रखता है और योग्यता को पूरा करता है, वह 17 जून 2023 तक RLBCAU की वेबसाइट www.rlbcau.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। भर्ती योग्यता, आयु सीमा, पोस्ट वार योग्यता, चयन प्रक्रिया, पाठ्यक्रम और अन्य सभी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पढ़ें।
- RLBCAU में शिक्षण एवं गैर शिक्षण की पोस्ट के लिए अधिकतम आयु पदानुसार 30/35/40/47/50/57 वर्ष निर्धारित है l आरक्षित वर्ग को छूट नियम अनुसार दी जाएगी l
- उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय से पदानुसार 12वीं/ ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री /नेट एवं अन्य निर्धारित पात्रता एवं संबंधित क्षेत्र में कार्य करने का अनुभव होना चाहिए l
- चयन के लिए लिखित परीक्षा/ कौशल परीक्षा /साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा l लिखित परीक्षा में उपस्थित होने वाले अभ्यार्थियों को कोई टीए/ डीए देय नहीं होगा l
- RLBCAU में शिक्षण एवं गैर शिक्षण के पद के लिए अभ्यार्थी 17 जून 2023 तक अपने भरे हुए आवेदन पत्र और संबंधित डॉक्यूमेंट की प्रतियों को रजिस्ट्रार, आरएलबीसीएयू, ग्वालियर रोड, झांसी के पते पर स्पीड पोस्ट रजिस्टर पोस्ट के माध्यम से अवश्य भेज दे l
- RLBCAU में शिक्षण एवं गैर शिक्षण की भर्ती के लिए आवेदन शुल्क पदानुसार/ वर्गानुसार होगा l