हरिद्वार, 26 अप्रैल 2025।
ज्योतिर्मठ बद्रिकाश्रम से जुड़ी एक महत्वपूर्ण घोषणा के तहत ज्योतिषाचार्य डॉ. रमेश चंद्र पांडे को जोशीमठ स्थित ज्योतिषपीठ का अवर धर्माधिकारी नियुक्त किया गया है। इस नियुक्ति की घोषणा स्वयं ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने हरिद्वार में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम के दौरान की।
इस अवसर पर बद्रीनाथ धाम के पूर्व धर्माधिकारी एवं वर्तमान ज्योतिषपीठ धर्माधिकारी जगतंबा प्रसाद सती ने डॉ. पांडे का माल्यार्पण कर उनका सम्मान किया।
डॉ. रमेश चंद्र पांडे का जीवन बचपन से ही धर्म, वेद और सनातन परंपराओं के प्रति समर्पित रहा है। वे लंबे समय से ज्योतिर्मठ की धार्मिक परंपराओं और गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाते आ रहे हैं। हाल ही में उन्हें उत्तराखंड विद्वत सभा का संरक्षक भी नियुक्त किया गया था, जो उनकी विद्वता और अध्यात्मिक योगदान का प्रमाण है।
उनकी इस नई जिम्मेदारी को लेकर देशभर के धार्मिक विद्वानों और संत समाज ने प्रसन्नता व्यक्त की है। सभी ने विश्वास जताया है कि डॉ. पांडे अपने ज्ञान और अनुभव से न केवल ज्योतिषपीठ की गरिमा को बढ़ाएंगे, बल्कि सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
यह नियुक्ति न केवल डॉ. पांडे के लिए एक सम्मान है, बल्कि गुरुकुल परंपरा और सनातन ज्ञान के संरक्षण की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
© 2022 - all right reserved for Parvatjan designed by Ashwani Rajput.
© 2022 - all right reserved for Parvatjan designed by Ashwani Rajput.