कबीना मंत्री और उनके पूरे परिवार ने की कोरोना पर जीत हासिल, तो हल्द्वानी में हुई युवक की संक्रमण से मौत
रिपोर्ट- विशाल सक्सेना
हल्द्वानी। उत्तराखंड के पर्यटन, संस्कृति, धर्मस्व एवं सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज व उनकी पत्नी अमृता रावत सहित उनके परिवार के सभी सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट आज नेगेटिव आने से भाजपा कार्यकर्ताओं और देश विदेश में फैले उनके अनुयाईयों में खुशी की जबरदस्त लहर है। ज्ञात हो कि, कोरोना संक्रमण के चलते देश व्यापी लॉकडाउन के दौरान काबीना मंत्री सतपाल महाराज, उनकी पत्नी अमृता रावत सहित उसके परिवार के सदस्यों पुत्र श्रेद्घेय रावत, सुयश रावत, पुत्रवधु आराध्या रावत और राजकुमारी मोहिना सिंह निराश्रितों और जरूरतमंदो की मदद करते हुए कोरोना संक्रमित हो गये थे।
सतपाल महाराज और उनके पारिवारिक सदस्यों के संक्रमित होने के बाद उत्तराखंड सहित पूरे देश में भाजपा कार्यकर्ताओं और उनके अनुयाईयों ने महाराज और उनके परिवार के सदस्यों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए जगह-जगह पूजा-अर्चना और हवन भी किया। परिणाम स्वरूप महाराज के पुत्रों और पुत्रवधुओं को स्वस्थ होने पर पूर्व में ही अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। लेकिन सतपाल महाराज और उनकी धर्मपत्नी अमृता रावत को लगभग 17 दिन एम्स में रखने के बाद कोरोना संक्रमण के कोई लक्षण न पाये जाने के पश्चात डाक्टरों ने उन्हें 14 दिन होम क्वारंटाइन की सलाह देखकर घर भेज दिया था। जहाँ उनकी लगतार जांच के बाद आज उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई।
युवक की कोरोना संक्रमण से मौत
साथ ही बता दें कि, प्रदेश में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। कोरोना को लेकर आज बड़ी ख़बर हल्द्वानी से सामने आ रही है। जहां हल्द्वानी के नीलकंठ अस्पताल में एक कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई है। इस मरीज का इलाज 26 जून से इसी अस्पताल में चल रहा था। मरीज को डायरिया और बुखार की दिक्कत बताई जा रही थी। कुछ घंटों बाद उसकी सांस फूलने लगी। डॉक्टरों ने जांच करने के साथ ही मरीज को आईसीयू में भर्ती करते हुए मरीज का कोरोना के लिए सैंपल भेज दिया था। बताया जा रहा है कि, 27 जून की रात को मरीज की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिसकी सूचना सीएमओ कार्यालय को दे दी गई। मरीज की मौत के बाद अस्पताल और ओपीडी व इमरजेंसी सेवाएं बंद हो गई है। सीएमओ ने कहा है कि, फिलहाल 3 दिन तक सभी सेवाएं बंद कर मरीज के संपर्क में आए डॉक्टर स्टाफ और अन्य मरीजों के सैंपल भी लिए जाएंगे।