कमल जगाती, नैनीताल
उत्तराखण्ड के प्रमुख पर्यटक स्थल नैनीताल की होटल एसोसिएशन ने 20 मार्च से होटलों में पर्यताकों को जगह नहीं देने का फैसला लिया है। होटल एसोसिएशन ने कोरोना के फैलते प्रकोप के डर को ध्यान में रखते हुए 21 मार्च से पूर्ण बन्द का फैसला किया है।
होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश साह ने होटल एवं रेस्टोरेंट एसोसिएशन के सदस्यों से कल 20 मार्च से होटलों में मेहमानों को लेने से इनकार करने का फरमान जारी किया है।
उन्होंने कहा है कि वर्तमान परिस्थितियों का संज्ञान लेते हुए मैंने फैसला किया है की एसोसिएशन से जुड़े हुए सदस्य कल यानी 20 मार्च से अपने अपने होटलों में पर्यटकों को कमरे नहीं देंगे। एसोसिएशन 21 मार्च से होटलों और रेस्टुरेंटों को पूर्णतः बन्द रखेगा । बन्द का भविष्य आगे आने वाले समय के साथ तय किया जाएगा।
उन्होंने ये भी कहा है कि ये आदेश सभी होटलों के लिए अनिवार्य है । अंत में उन्होंने कहा है कि हमें एकता का परिचय देना चाहिए जो समय की मांग है।
अध्यक्ष के इस फरमान के बाद कई सदस्यों ने उनके कदम की सराहना की है। सदस्यों ने कहा है कि अध्यक्ष ने सही समय पर सही कदम उठाया है और ये आने वाले समय में सकारात्मक नतीजा दिखाएगा। कुछ सदस्यों ने तो ये भी लिखा है कि गैर सदस्य होटलों को बंद कराने के लिए प्रशासन ने कड़े कदम उठाने चाहिए।