दो जिंदगियों को बरसाती नाले मे बहा ले गई कार। ऐसे बचे बमुश्किल

कमल जगाती, नैनीताल

उत्तराखंड के कालाढूंगी में एक कार दो जिंदगियां को लेकर बरसाती नाले में एक किलोमीटर तक नाव की तरह बहती चली गई । ग्रामीणों ने बमुश्किल दोनों को मौत के मुंह मे जाने से बचाया।
नैनीताल जिले के कालाढूंगी में मैथीशाह नाला पहाड़ों में हुई भारी बरसात के बाद उफान पर आया था। इसी बीच रामनगर निवासी एक दंपत्ति वैगन-आर कार में सवार होकर रामनगर से हल्द्वानी को जाते समय बरसाती नाले को पार करने लगे ।

जिद जिंदगी पर भारी

बरसाती नाले के तेज बहाव के कारण सड़क के दोनों तरफ गाड़ियों की कतार लग गई, लेकिन दंपत्ति जबरदस्ती नाला पार करने पर उतारू हो गया। बहाव तेज होने के कारण नीली रंग की कार बह गई । किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया।

नाले मे बहे कार सहित दो लोग

एक किलोमीटर तक कार के साथ बह गए

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कार में सवार दंपत्ति भी लगभग एक किलोमीटर तक कार के साथ नाले के तेज बहाव में अनितंत्रित होकर बह गए। इस हादसे को देखकर वहां मौजूद ग्रामीण सहायता के लिए पहुंचे । पुलिस के आने तक ग्रामीणों ने कार के पीछे भागकर दंपत्ति को रैस्क्यू किया ।

कार सवार दोनों लोग चोटिल तो मामूली रूप से हुए हैं लेकिन वो हादसे के कारण दहशत में आ गए हैं । प्रशासन की लाख चेतावनी के बावजूद कुछ लोग जल्दबाजी में ऐसे तेज बरसाती नालों को पार करते हुए हादसे के शिकार हो रहे हैं ।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!