कमलेश्वर मंदिर में चलाया स्वच्छता अभियान

विगत कहीं समय से टीम श्रीनगर गढ़वाल कनेक्ट द्वारा चलाई जा रही स्वच्छ पहाड़ अभियान मुहिम का 37 वा सप्ताह बीते सोमवार को कमलेश्वर महादेव मंदिर में चलाया गया, जिसमें की मंदिर के महंत श्री आशुतोष पुरी जी अपना विशेष सहयोग देने के लिए टीम के साथ उपस्थित थे ।

उन्होंने इस अभियान की सराहना की एवं टीम को अपना आशीर्वाद देते हुए अपने विचारों द्वारा टीम का मार्गदर्शन किया और आने वाले समय में अभियान में अपना पूर्ण सहयोग देने की बात की। टीम द्वारा स्वच्छता का यह अभियान मुख्यतः शहर के आसपास के पहाड़ी एवं पर्यटन क्षेत्रों में चलाया जाता है जिसमें की इस बार टीम ने अपने इस अभियान में कुछ परिवर्तन करते हुए हैं ।

इस कार्यक्रम को श्री कमलेश्वर महादेव के मंदिर में किया जिसके अंतर्गत मंदिर के प्रांगण में साफ सफाई का कार्य किया गया और साथ ही मंदिर की सुंदरता को और बढ़ाने के लिए फूलों के गमले लगाएं और साथ ही मंदिर में साफ सफाई रखने के लिए श्रद्धालुओं के बीच और अधिक जागरूकता फैलाने के लिए स्लोगन बोर्ड लगाए टीम के अध्यक्ष सुमन जोशी द्वारा बताया गया की अपने स्वच्छता के इस अभियान में आने वाले समय में इसी प्रकार से हम अपने क्षेत्र के सभी मंदिरों और मठों में सफाई का कार्यक्रम करते रहेंगे । आज का यह कार्यक्रम टीम के उपाध्यक्ष गौरव सिलोरी एवं सचिव अनूप बिष्ट की अध्यक्षता में संपन्न हुआ जिसमें की अपना योगदान देने के लिए टीम के अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य सिद्धार्थ मियां, अजय पोखरियाल, शुभम मंगाई, सुमन मेहरा, कुलदीप वर्मा देवेंद्र, केशव गुसाईं, आशीष उनियाल, शुभम पांडे, दीपांशु आदि मौजूद थे

 

Read Next Article Scroll Down

Related Posts