कांग्रेस में आज नेता प्रतिपक्ष का चयन होना लगभग तय माना जा रहा हैं ।नेता प्रतिपक्ष के लिए मुख्य दावेदारों में उप नेता करन माहरा का नाम सबसे आगे हैं ।
गौरतलब हैं कि,डा. इंदिरा हृदयेश को भी नेता प्रतिपक्ष बनाने में हरीश रावत का सबसे अहम रोल था,क्योंकि सदन में प्रीतम सिंह को छोड़कर सभी विधायक हरीश रावत के गुट के ही हैं ।
बता दें कि,इसी माह नेता प्रतिपक्ष डा. इंदिरा हृदयेश का निधन होने के कारण कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता का पद रिक्त हो गया था। जिसके बाद से ही नेता प्रतिपक्ष के नाम को लेकर अलग अलग तरीके के कयास लगाए जा रहे हैं ।
कांग्रेस ने सभी विधायकों को इसके लिए दिल्ली बुला लिया है और तमाम विधायक दिल्ली पहुँच भी गए हैं।प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव की उपस्थिति में नई दिल्ली स्थित उत्तराखंड सदन में विधानमंडल दल की बैठक होगी। बैठक में नए नेता के नाम पर मुहर लगने की आज पूरी संभावना है।
नेता प्रतिपक्ष के लिए मुख्य दावेदारों में करन माहरा का नाम सबसे आगे हैं । साथ ही वरिष्ठत विधायक व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल तथा हरिद्वार से विधायक काजी निजामुद्दीन का नाम भी चर्चा में है।
सोमवार को दिल्ली में होने वाली विधानमंडल दल की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व प्रदेश सहप्रभारी दीपिका सिंह भी मौजूद रहेंगे।
आज नेता प्रतिपक्ष के नाम पर मोहर लगना लगभग तय माना जा रहा हैं ।