ब्रेकिंग : पूर्व विधायक कुंवर चैंपियन गिरफ्तार। विधायक उमेश के घर पर की थी गोलीबारी और मारपीट..

पूर्व बाहुबली विधायक कुंवर प्रवण सिंह चैंपियन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। देहरादून पुलिस ने कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को हिसारत में ले लिया हैं।
मामले के अनुसार,शनिवार को पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने उमेश कुमार और उनके परिवार को लेकर कुछ अपशब्द कहे थे, जिसके बाद कल देर रात उमेश कुमार अपने समर्थकों के साथ चैंपियन के कैंप कार्यालय और लंढौरा महल के बाहर पहुंचे थे और जमकर हंगामा हो गया था। उमेश कुमार ने चैंपियन को सोशल मीडिया के जरिए सामने आने के लिए ललकारा था। जिसके बाद आज पूर्व विधायक कुंवर प्रवण सिंह चैंपियन ने अपने समर्थकों के साथ उमेश कुमार के कार्यालय पर पहुंचकर जमकर तोड़फोड़ की और ताबड़तोड़ फायरिंग भी की।
इस मामले में पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए विधायक कुंवर प्रवण सिंह चैंपियन को गिरफ्तार कर लिया हैं।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!