Ad
Ad

वीडियो : मजदूर ने खुद से ज्यादा जरूरत मंदों को बांट दिया अपने हिस्से का राशन

कमल जगाती, नैनीताल

उत्तराखण्ड के किच्छा में एक दैनिक श्रमिक(लेबर)ने अपने हिस्से का राशन अपने से ज्यादा जरूरतमंदों को देकर देशवासियों के आगे एक बहुत बड़ा उदाहरण खड़ा किया है।

काश्तकारी का काम चलने के बाद श्रमिक ने अपना लाल राशन कार्ड का पूरा राशन जरूरतमंदों को देने का मन बनाया, जिसमे उसके परिवार ने भी उतना ही दिल से साथ दिया।

बाईट :- गुलाब राय गंगवार, मजदूर।

https://youtu.be/PsKIoY5QMFE

 

एक बहुप्रचलित कहावत है, “कुछ देने की लिए हैसियत नहीं, नियत होनी चाहिए”, इस कहावत को उधम सिंह नगर जिले में किच्छा विधानसभा के ग्राम गिद्धपुरी के रहने वाले गुलाब राय गंगवार ने सत्य साबित कर दिया है। दूसरों के खेतों में मजदूरी करने वाले गुलाब राय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की देशवासियों से जरूरतमंदों की मदद करने की अपील सुनी, जिसके बाद उनकी 15 वर्षीय बिटिया की प्रार्थना के बाद उन्होंने ये फैसला किया। उन्होंने तय किया कि वो एक माह का राशन जरूरतमंदों को दे देंगे। मजदूर गुलाब राय गंगवार ने एक महीने का, 24 किलो राशन मोदी कैंटीन को भेंट में दे दिया। सोशियल मीडिया में ये प्रसारित होने के बाद लोग इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं ।

- Advertisment -

Related Posts