रावत मोहल्ला शमशेरगढ़ नथुआवाला से अचानक लापता हुआ आदित्य 16 वर्ष को पुलिस द्वारा ऋषिकेश त्रिवेणी घाट से सकुशल बरामद कर लिया गया हैl
दिनांक 28 अक्टूबर 2022 को कमलेश नौटियाल निवासी रावत मोहल्ला शमशेरगढ़ नथुआवाला थाना रायपुर जनपद देहरादून में चौकी वाला थाना रायपुर में सूचना दी कि मेरा बेटा आदित्य उम्र 16 वर्ष दिनांक 27 अक्टूबर 2022 को शाम के लगभग 16:30 बजे घर से ग्लेशियर स्कूल के पास ट्यूशन पढ़ने के लिए गया था उसके बाद घर वापस नहीं आयाl इसके बाद उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ताओं ने देहरादून के शमशेरगढ़ से आदित्य नौडियाल की खोजबीन में तेजी लाने की मांग को लेकर बालावाला चौकी प्रभारी केपी गौड़ से मुलाकात की। इसके साथ ही गुमशुदा छात्र के घर जाकर उसके परिजनों से मिलकर तमाम तथ्यों की पड़ताल की।
उक्त गुमशुदा की तलाश हेतु तत्काल जिला कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्रसारित की गई एवं कमलेश नोडियाल की लिखित तहरीर के आधार पर थाना रायपुर में मुकदमा अपराध संख्या 465/2022 धारा 363 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना उप निरीक्षक कमलेश प्रसाद गौड़ प्रभारी चौकी बाला बाला थाना रायपुर के सुपुर्द की गई।
पुलिस द्वारा नाबालिक आदित्य को ढूंढने के लिए एक टीम का गठन किया गया l गठित टीम द्वारा गुमशुदा आदित्य की अंतिम मोबाइल लोकेशन एवं बालावाला से ऋषिकेश हरिद्वार सड़क मार्ग पर विभिन्न स्थानों पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर यह ज्ञात हुआ कि गुमशुदा आदित्य अपने रेंजर साइकिल से ऋषिकेश हरिद्वार की तरफ निकला हुआ है जिसके आधार पर ऋषिकेश तथा हरिद्वार में होटल ढाबा रेस्टोरेंट धर्मशालाएं गुरुद्वारा गंगा किनारे आदि स्थानों पर परिजनों के साथ लगातार सर्च अभियान चलाया गया ,जिसके परिणाम स्वरूप ऋषिकेश स्थित त्रिवेणी घाट से गुमशुदा आदित्य को पुलिस टीम द्वारा सकुशल बरामद किया गयाl