बड़ी खबर : दिल्ली-एनसीआर के सौ से अधिक स्कूलों को आया बम से उड़ाने का धमकी भरा ईमेल । पढ़िए रिपोर्ट …

राजधानी दिल्ली और नोएडा समेत एनसीआर के 100 से अधिक नामी स्कूलों को कम से उड़ने का धमकी भरा ईमेल मिलने से सभी स्कूल प्रशासन में हड़कंप पहुंच गया।

आज सुबह-सुबह ईमेल मिलने के बाद ही स्कूलों ने इसकी सूचना तुरंत ही पुलिस को दी। 

मौके पर पहुंची पुलिस और बम स्क्वायड, डॉग स्क्वायड और फायर ब्रिगेड ने  सभी स्कूलों के कैंपस को खाली कराकर सर्च अभियान चलाया। 

वहीं, स्कूल मैनेजमेंट ने संदेश भेजकर अभिभावकों को इसकी जानकारी दी और बच्चों को घर ले जाने का अनुरोध किया। जिसके बाद अभिभवकों में खलबली मच गई। वे बच्चों को घर ले जाने के लिए स्कूल पहुंचने लगे। 

इन नामी स्कूलों को दी बम से उड़ाने की धमकी 

दिल्ली के द्वारका में स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस), पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार स्थित मदर मैरी स्कूल, संस्कृति स्कूल और पुष्प विहार स्थित एमिटी स्कूल को भी ईमेल के जरिए धमकी दी गई है। इसके अलावा छावला के सेंट थॉमस, सरिता विहार के जीडी गोयनका, बाबा हरिदास नगर के एवरग्रीन पब्लिक स्कूल और द्वारका के सचदेवा ग्लोबल स्कूल की भी धमकी मिली है। दिल्ली के अलावा नोएडा के दिल्ली पब्लिक स्कूल को भी धमकी भरा ईमेल मिला है। इन स्कलों के अलावा भी दिल्ली एनसीआर में कई स्कूलों को धमकी दी गई है।

पुलिस इस मेल की छानबीन कर रही है। शुरुआती जांच में माना जा रहा है कि कल से इस तरह का मेल कई और भी जगह भेजा गया है, फिलहाल अभी इसकी जांच जारी है।

https://x.com/ANI/status/1785522990140227862

Read Next Article Scroll Down

Related Posts