बड़ी खबर : शिक्षा विभाग में हुए प्रमोशन, देंखे …

 

चयन वर्ष 2022-23 में विद्यालयी शिक्षा विभाग के अन्तर्गत उत्तराखण्ड राज्य शैक्षिक (प्रशासनिक संवर्ग) सेवा के अधीन उप शिक्षा निदेशक पद पर कार्यरत अधिकारियों की संयुक्त शिक्षा निदेशक, वेतनमान रु० 123100-215900, लेवल 13 के रिक्त पदों के सापेक्ष पदोन्नति किए जाने के संबंध में चयन समिति द्वारा की गयी संस्तुति के क्रम में निम्नवत् तालिका में अंकित अधिकारियों को संयुक्त शिक्षा निदेशक, वेतनमान रु० 123100-215900, लेबल-13 के पद पर कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से पदोन्नत करते हुए उत्तराखण्ड लोक सेवकों के लिए वार्षिक स्थानान्तरण अधिनियम, 2017 की धारा-18 में निहित प्राविधानों के अधीन जनहित में उनके वर्तमान तैनाती स्थल से उनके नाम के सम्मुख स्तम्भ-4 में अंकित कार्यालय में एतद्वारा तैनात / पदस्थापित किए जाने की श्री राज्यपाल सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं।

देखें:- आयो

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!