सभी जिलों के आंगनवाड़ी केंद्रों में गरमी, शीत,वर्षा, ऋतु होने के कारण अवकाश घोषित करने के संबंध में अहम निर्देश जारी कर दिया गया है।
बाल विकास निदेशक ने समस्त जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर कहा है कि राज्य के सभी जनपदों में आंगनबाड़ी केंद्रों पर 3 वर्ष से 6 वर्ष तक के बच्चों को कुक्ड फूड आदि सेवाएं लेने के लिए आंगनवाड़ी केंद्रों पर उपस्थित होना पड़ता है और अधिकार आंगनवाड़ी केंद्र प्राथमिक विद्यालयों, विभागीय भवनों और सार्वजनिक भवनों में संचालित हो रहे हैं इसलिए जब भी गर्मी, सर्दी, बारिश अथवा आपदा के कारण अवकाश घोषित हो तो फिर आंगनवाड़ी केंद्रों को भी उस आदेश में सम्मिलित कर दिया जाए।