ब्रेकिंग : इस जनपद में तीन स्थानीय अवकाश की मंजूरी, आदेश जारी

उत्तराखंड के जनपद नैनीताल में जिलाधिकारी द्वारा तीन स्थानीय अवकाश की मंज़ूरी के आदेश जारी कर दिये गये हैं। जिसमे 11 सितंबर को नन्दाष्टमी,24 सितंबर को अष्टमी श्राद्ध एवं 25 सितंबर को नवमी श्राद्ध के दिन स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।

नैनीताल मैनुअल ऑफ गवर्नमेण्ट आर्ड्स के पैरा-247 में दिये प्रतिबन्धों के साथ प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुये कलैण्डर वर्ष 2024 हेतु जनपद नैनीताल के समस्त कार्यालय / संस्थानो में (बैंक/कोषागार /उपकोषागर को छोड़कर) एतद्वारा निम्न 03 (तीन) स्थानीय अवकाश घोषित किये जाने की स्वीकृति प्रदान की जाती है।

देखें आदेश:-

Read Next Article Scroll Down

Related Posts