मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पर्वतजन की खबर का संज्ञान लेते हुए अभ्यर्थियों से 31 मार्च तक आवेदन शुल्क न लिए जाने के लिए शासनादेश जारी कर दिया है।
अब अभ्यर्थियों से 31 मार्च 2022 तक किसी भी भर्ती परीक्षा का शुल्क नहीं लिया जाएगा।
कोविड-19 से रोजगार एवं अर्थव्यवस्था पर पड़े प्रतिकूल प्रभाव को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसकी घोषणा की थी।
लेकिन इसके बाद भी विभाग इस घोषणा के तहत काम नहीं कर रहे थे और पीछे निकली एक भर्ती में उन्होंने आवेदन शुल्क ₹975 और ₹875 अलग अलग अभ्यर्थियों के हिसाब से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर भर्ती निकाली थी ।जिस पर पर्वत जन प्रमुखता से इस मुद्दे को उठाया था।
अब इसे संज्ञान में लेते हुए शासन द्वारा शासनादेश जारी किया गया है कि विभिन्न चयन संस्थाओं द्वारा भर्ती के लिए आमंत्रित आवेदन पत्रों हेतु अभ्यर्थियों से 31 मार्च 2022 तक आवेदन शुल्क नहीं लिया जायेगा ।