बड़ी खबर : वन दरोगा भर्ती घोटाले में हरिद्वार का आरोपी गिरफ्तार। मोटी रकम लेकर करवाई नकल

उत्तराखंड में लगातार भर्ती घोटालों में एसटीएफ द्वारा आरोपियों की धरपकड़ जारी है। इसी क्रम में एसटीएफ ने वन दरोगा भर्ती घोटाले मामले में हरिद्वार के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

वन दरोगा भर्ती घोटाले मामले में नौ आरोपी नामजद हैं। जिसमें से एक आरोपी सचिन कुमार निवासी तेलीवाला, शिवदासपुर, हरिद्वार को एसटीएफ ने   गिरफ्तार कर लिया।

सचिन हरिद्वार में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारियां कराता था। उसने पूछताछ में एसटीएफ को बताया कि उसे केवल इतना पता था कि कौन सा अभ्यर्थी कहां पर बैठा हुआ था।यही जानकारी उसने दलालों को दी थी। परीक्षा केंद्र पर भी वह नकल कराते वक्त मौजूद था। इसके लिए उसे मोटी रकम मिली थी। 

Read Next Article Scroll Down

Related Posts