प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में इस बुधवार से मौसम का मिजाज बदलने वाला है।
मौसम विज्ञान केंद्र ने घोषणा की है कि उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों के कुछ इलाकों में जहां ऊँचाई 3200 मीटर से अधिक है, वहाँ बारिश और बर्फबारी की संभावना है।
कल, अर्थात 14 मार्च को, कुछ जिलों में मौसम की स्थिति में बदलाव की संभावना है।
हालांकि, 13-14 मार्च को होने वाले मौसमी बदलाव का मैदानी इलाकों पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा, और तापमान सामान्य ही रहेगा।