तेंदुए के बच्चे को आवारा कुत्तों ने नोंचकर मार डाला

तेंदुए के बच्चे को आवारा कुत्तों ने नोंचकर मार डाला

रिपोर्ट- कमल जगाती
नैनीताल। उत्तराखंड के भीमताल में एक लैपर्ड कैट का मृत शावक मिलने से वन्यजीव प्रेमियों में शोक की लहर। स्थानीय निवासियों ने शिड्यूल वन में आने वाले लैपर्ड कैट की सूचना वन विभाग को दे दी है। नैनीताल जिले के भीमताल स्थित ब्लॉक रोड में एक लैपर्ड कैट का मृत शावक राहगीरों को दिखा। क्षेत्रीय लोगों को इसकी सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर तमाशबीनों की भीड़ लग गई। आनन फानन में इसकी जानकारी वन विभाग को दी गई। अनुमान लगाया जा रहा है कि, विलुप्तप्राय प्रजाति के इस सुंदर वन्यजीव को कुत्तों ने देर रात या तड़के सवेरे घेरकर मारा होगा।

अति महत्वपूर्ण श्रेणी में आने वाले इस आकर्षक प्राणी को बेहद शर्मिला माना जाता है। मृत शावक के शरीर को जगह जगह से नोचा गया है जिससे लगता है कि उसे आवारा कुत्तों ने नोचा होगा। कुछ समय पहले भी नैनीताल की ठंडी सड़क में एक लैपर्ड कैट के टहलने का वीडियो वाइरल हुआ था। इसके अलावा अरविंद आश्रम के पीछे मृत माँ के साथ लैपर्ड कैट के दो शावकों को रैस्क्यू कर रानीबाग सेंटर भेजा गया था। आज भीमताल में मृत मिले लैपर्ड कैट के शावक को देखकर लोगों में शोक पसरा है।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts