रिर्पोट – भाविका बिष्ट
भारतीय जीवन बीमा निगम(LIC)ने अपनी नई जीवन शांति योजना के लिए वार्षिकी दरों को बढ़ाने का ऐलान किया है।नई दर 5 जनवरी 2023 से प्रभावी है।
कौन उठा सकते हैं इसका लाभ –
न्यू जीवन शांति योजना उन ग्राहकों के लिए है जो अभी कार्यरत हैं या खुद का रोजगार कर रहे हैं।लेकिन, वह अपने बुढ़ापे को बिना किसी चिंता के शांति पूर्वक बिताना चाहते हैं।यह प्लान उन लोगों के लिए भी उपयुक्त है जिनके पास निवेश के लिए अतिरिक्त नकद राशि मौजूद है. डेफर्ड एनुटी योजनाओं के लिए युवा कर्मचारी भी अपनी रिटायरमेंट के लिए इस स्कीम के जरिए योजना बनाना शुरू कर सकते हैं।
जानिए क्या है यह प्लान –
यह पेंशन प्लान दो विकल्पों में उपलब्ध है- डेफर्ड एन्युइटी फॉर सिंगल लाइफ और डेफर्ड एन्युइटी फॉर जॉइंट लाइफ.
जॉइंट लाइफ प्लान अपने नजदीकी संबंधियों के साथ लिया जा सकता है, जैसे दादा, माता-पिता, बच्चे, पोते, पति-पत्नी या भाई-बहन।
डेफर्ड एन्युइटी फॉर सिंगल लाइफ विकल्प के तहत पेंशन एक ही व्यक्ति से जुड़ी होगी. इस विकल्प में डेफरमेंट पीरियड के दौरान पॉलिसीधारक की मृत्यु होने पर उसके नॉमिनी को डेथ बेनिफिट प्राप्त होगा।
वहीं ज्वाइंट अकाउंट में डेफरमेंट पीरियड पूरा होने के बाद प्राइमरी और/या सेकंडरी होल्डर को उनके जीवनकाल में पेंशन मिलती रहती है. इसके बाद जो भी लंबे समय तक जीवित रहता है, उसे पेंशन मिलती रहती है. जब दोनों ही नहीं रहेंगे, तो नॉमिनी/कानूनी उत्तराधिकारी को डेथ बेनिफिट मिलेगा।
एलआईसी न्यू जीवन शांति योजना की मिनिमम एनुटी नीचे दी गई हैं –
मंथली मिनिमम एनुटी: 1000 रुपये प्रतिमाह.
क्वाटरली मिनिमम एनुटी: 3000 रुपये हर तिमाही.
हाफ ईयरली मिनिमम एनुअटी: 6000 रुपये प्रति छमाही.
एनुअल मिनिमम एनुटी: 12000 रुपये प्रति वर्ष.
कैसे करें पेमेंट –
ग्राहकों के लिए यह जान लेना जरूरी है कि एलआईसी की न्यू जीवन शांति स्कीम एनुटी पेमेंट का तरीका क्या है।
एलआईसी की न्यू जीवन शांति योजना में पेमेंट अर्धवार्षिक, त्रैमासिक और मासिक होती है। आप पेंशन को अपनी जरूरत के अनुसार सालाना, 6 महीने, 3 महीने या मासिक के आधार पर प्राप्त कर सकते हैं।एनुटी पेमेंट 1 वर्ष, 6 महीने, 3 महीने और वार्षिकी के निहित होने की तारीख से 1 महीने के बाद होगा। यह इस बात पर निर्भर होगा कि एनुटी पेमेंट का तरीका वार्षिक, अर्धवार्षिक, त्रैमासिक है या नहीं।अगर पॉलिसीधारक इस पेंशन प्लान के नियम व शर्तों से संतुष्ट नहीं है तो वह पॉलिसी को, पॉलिसी बॉन्ड प्राप्त होने के 15 दिनों के अंदर एलआईसी को वापस कर सकता है। अगर पॉलिसी ऑनलाइन ली है तो ऐसा 30 दिनों के अंदर किया जा सकता है।