“लाइजन अफसर की अंधेरगर्दी” पर मंत्री ने लगाई मुहर

आज शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने अपने विधानसभा स्थित कार्यालय में शिक्षा विभाग के अफसरों से साथ बैठक की।

उल्लेखनीय है कि इस बैठक में “शिक्षा मंत्री के लाइजन अफसर – एस० पी० एस० नेगी” ने भी भाग लिया और मंत्री ने इसकी पुष्टि बकायदा अपने फेसबुक पोर्टल में चित्र डालकर कर दी।

(सबसे दांय में लाल रंग के स्वेटर में बैठा मंत्री का चहेता लाइजन अफसर)

उल्लेखनीय है कि 2 मार्च 2020 को पर्वतजन पोर्टल ने उक्त लाइजन अफसर की अंधेरगर्दी के विषय मे खबर निकाली, किंतु सरकार भी अपने अड़ियल रवैये पर अड़िग है। न अभी तक “लाइजन अफसर” पर कोई कार्यवाही हुई, न ही लोक निर्माण विभाग की तरफ से स्पष्टिकरण किया गया कि कैसे एक जूनियर इंजीनियर सीधे मंत्री का लाइजनिंग अफसर बन गया। उल्टा मंत्री की दबंगई देखो- उस लाइजन अफसर के सामने न केवल विभागीय अधिकारियों की बैठक ली जा रही है, बल्कि उक्त लाइजन अफसर की फ़ोटो भी मंत्री द्वारा अपने सोशल मीडिया में डाली जा रही है ! ऐसा प्रतीत होता है कि “अंधेर नगरी चौपट राजा, लाइजन अफसर है मंत्री का दरवाजा”।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts