आज शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने अपने विधानसभा स्थित कार्यालय में शिक्षा विभाग के अफसरों से साथ बैठक की।
उल्लेखनीय है कि इस बैठक में “शिक्षा मंत्री के लाइजन अफसर – एस० पी० एस० नेगी” ने भी भाग लिया और मंत्री ने इसकी पुष्टि बकायदा अपने फेसबुक पोर्टल में चित्र डालकर कर दी।
उल्लेखनीय है कि 2 मार्च 2020 को पर्वतजन पोर्टल ने उक्त लाइजन अफसर की अंधेरगर्दी के विषय मे खबर निकाली, किंतु सरकार भी अपने अड़ियल रवैये पर अड़िग है। न अभी तक “लाइजन अफसर” पर कोई कार्यवाही हुई, न ही लोक निर्माण विभाग की तरफ से स्पष्टिकरण किया गया कि कैसे एक जूनियर इंजीनियर सीधे मंत्री का लाइजनिंग अफसर बन गया। उल्टा मंत्री की दबंगई देखो- उस लाइजन अफसर के सामने न केवल विभागीय अधिकारियों की बैठक ली जा रही है, बल्कि उक्त लाइजन अफसर की फ़ोटो भी मंत्री द्वारा अपने सोशल मीडिया में डाली जा रही है ! ऐसा प्रतीत होता है कि “अंधेर नगरी चौपट राजा, लाइजन अफसर है मंत्री का दरवाजा”।