देहरादून। उत्तराखंड के बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत की खबर है। उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPCL) ने अगले महीने के बिजली बिलों में 81 पैसे प्रति यूनिट तक की छूट देने का ऐलान किया है। यह छूट फ्यूल एंड पावर परचेज कॉस्ट एडजस्टमेंट (FPPCA) के तहत दी जा रही है।
यूपीसीएल हर महीने बाजार से बिजली खरीदता है और उसी आधार पर उपभोक्ताओं से वसूली करता है। यदि बिजली की खरीद नियामक आयोग की तय दरों से अधिक दर पर होती है, तो अंतर की वसूली उपभोक्ताओं से की जाती है। लेकिन जब कम दर पर बिजली खरीदी जाती है, तो उसी अनुपात में उपभोक्ताओं को राहत दी जाती है।
यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार उपभोक्ताओं को कुल 112 करोड़ रुपये की राहत दी जाएगी। इसका मतलब है कि सभी श्रेणियों के उपभोक्ताओं को उनके आगामी बिलों में प्रति यूनिट अधिकतम 81 पैसे तक की छूट मिलेगी।
गौरतलब है कि इससे पहले मई महीने में भी यूपीसीएल ने 89 पैसे प्रति यूनिट तक की राहत उपभोक्ताओं को दी थी।
➤ क्या है FPPCA?
FPPCA (Fuel and Power Purchase Cost Adjustment) एक प्रणाली है जिसके तहत बिजली कंपनियां बाजार से बिजली की खरीद लागत के उतार-चढ़ाव के आधार पर उपभोक्ताओं के बिजली बिलों में समायोजन करती हैं। जब बिजली सस्ती मिलती है, तो इसका लाभ उपभोक्ताओं को छूट के रूप में दिया जाता है।
➤ उपभोक्ताओं को कैसे मिलेगा फायदा?
इस छूट का लाभ अगले महीने (अगस्त 2025) के बिजली बिलों में स्वतः मिल जाएगा। उपभोक्ताओं को इसके लिए किसी आवेदन की आवश्यकता नहीं होगी।