अनुज नेगी,पौड़ी
सावधान,शराब का सेवन करना पड़ सकता आपकी जिंदगी पर भारी
जनपद पौड़ी में जहरीली शराब की तस्करी,आबकारी विभाग कुम्भकर्ण की नींद में
पौड़ी।अगर आप शराब के शौकीन हो और हरियाणा,चंडीगढ़ शराब का सेवन करते हो तो हो जाएं सावधान,कहीं ये जहरीली शराब आपकी जिंदगी पर भारी न पड़ जाए,शराब के तस्कर कर रहे आपकी जिंदगी से खिलवाड़।
जनपद पौड़ी गढ़वाल में सरकार की नई शराब नीति के कारण इस वर्ष अधिकांश अंग्रेजी शराब की दुकान नही खुल पाई,जिसके कारण छोटे बड़े बाज़ारो में शराब तस्कर जहरीली शराब बेच कर चाँदी काट रहे है।मगर जिले का आबकारी विभाग राजस्व को बढ़ाने के लिए चिंतित है, ज़िम्मेदार विभाग को किसी की जिंदगी से क्या लेना देना।अपना काम बनता ,भाड़ में जाये जनता।
जनपद पौड़ी में इन दिनों पुलिस द्वारा काफी मात्रा में चंडीगढ़ व हरियाणा ब्रांड की जहरीली शराब पकड़ी जा रही है।मगर आबकारी विभाग को इसकी भनक तक नही लग रही।
कुछ माह पहले हरिद्वार जिले में जहरीली शराब पीने से कही लोगों की मौत हो गई थी,मगर सरकार इसके वाबजूद कोई इन शराब तस्करों पर लगाम लगाने में नाकाम रही है।क्या सरकार व प्रशासन हरिद्वार जैसे कांड को दोहराना चाहती है !
आपको बतादें इन दिनों जनपद पौड़ी में सबसे ज्यादा जहरीली शराब की तस्करी कोटद्वार,दुगड्डा,द्वारीखाल,
गुमखाल,सतपुली,पौड़ी श्रीनगर,बैजरो में है।मगर आबकारी विभाग कुम्भकर्ण की नींद में सोया है,क्या आबकारी विभाग हरिद्वार जैसे कांड को दोहराना चाहती है।
अब सवाल यह बनता है कि जहरीली शराब पौड़ी जिले में किस रास्ते पहुँच रही है,सूत्रों की माने तो जिले में सबसे ज्यादा जहरीली शराब रामनगर धुमाकोट और ऋषिकेश गुमखाल के रास्ते लाई जाती है,और इस जहरीली शराब के दो बड़े तस्कर पूरे जिले में मौत सप्लाई कर रहे हैं,आखिर इन शराब तस्करों को पकड़ने के लिए पुलिस व आबकारी अधिकारियों के हाथ पैर क्यों फूल रहे हैं ! क्या इन तस्करों के पीछे किसी सफेदपोश नेता का हाथ है,जो खुलकर मौत बेच रहा है।
“अवैध शराब व शराब तस्करों पर लगाम लगाने के लिए पूरे जिले में जिला अधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,और वन विभाग के नेतृत्व में टीमें गठित की गई है,जल्द ही मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया जाएगा,”
—डॉ शिव प्रसाद बर्नवाल उप जिलाधिकारी पौड़ी